बस्ती:जिले में होली का पर्व हर्षोल्लास से मगाया गया, लेकिन कुछ घरों में यह होली बेरंग रही। इसका कारण यह रहा कि अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई।बभनान खोड़ारे मार्ग पर पड़ोसी जनपद गोंडा के छपिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनान पुलिस चौकी के सकदरपुर गांव के पास गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हर्रैया थाना क्षेत्र के पढ़नी गांव के निकट बाइक के सामने जानवर आ जाने से दुकानदार गिर कर घायल हो गया।छपिया थाना क्षेत्र के सकदरपुर गांव निवासी पंकज मिश्र (26) पुत्र पराग दत्त मिश्रा बुधवार शाम पैदल ही बभनान से दैनिक उपयोग का सामान लेने जा रहे थे।
वह गांव से कुछ ही दूर आगे बढ़े थे कि खोड़ारे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में वह आ गए, जिससे पंकज मिश्र की मौके पर मौत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश हो गया।वाल्टरगंज थाने के बरहुवा गांव के पास दो बाइकों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइकों पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में सुधांशु मिश्रा (23) पुत्र प्रदीप मिश्रा निवासी कनेथू थाना सोनहा बस्ती, सूरज (21) पुत्र मुरली निवासी गुलजार पुरवा थाना गोंडा और जियालाल (32) पुत्र कन्हैया लाल निवासी पुरानी बाजार तुलसीपुर बलरामपुर शामिल हैं।
पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को देने के साथ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कलवारी बस्ती मार्ग के शिव चौराहे के पास मंगलवार रात करीब 1:00 बजे पिकअप व बाइक में टक्कर हो गई।घटना की सूचना मिलते ही कलवारी पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेज दिया। जहां डॉक्टर ने आशीष मिश्रा व प्रेम पांडेय को मृत घोषित कर दिया, जबकि अभिषेक को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।एसओ कलवारी आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिकअप व बाइक को कब्जे में ले लिया गया है।
Comments are closed.