शराब घोटाले के विरुद्ध भाजपा का आप कार्यालय पर प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की व गिरफ्तारी दी। प्रदेश भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा सहित सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को पुलिस आईपी एस्टेट थाने ले गई। हालांकि प्रदर्शन के दौरान कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस बैरिकेड्स टूटने से गम्भीर चोटें भी आईं हैं।

विरोध प्रदर्शन में तिहाड़ जेल का मॉडल भी बनाया गया जिसके अंदर सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को बंद दिखाया गया जो प्रदर्शनकारियों एवं राहगीरों में विशेष आकर्षण केन्द इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री आवास को भी दर्शाया गया जिसकी दिवारों पर केजरीवाल सरकार द्वारा अब तक किए गए भ्रष्टाचारों की लिस्ट भी टंगी हुई थी।

प्रदर्शन को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रवेश साहिब सिंह, महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, असम के सह प्रभारी पवन शर्मा, विधायक अभय वर्मा ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने किया और कहा भाजपा कार्यकर्ता लम्बे संघर्ष के लियें तैयार हैं और केजरीवाल सरकार के पतन तक संघर्ष जारी रहेगा।

भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले मनीष सिसोदिया के इस्तीफा दिलाने के लिए संघर्ष किया और आज परिणाम सबके सामने हैं। अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है क्योंकि इस पूरे शराब घोटाले के सरगना एवं सूत्रधार खुद अरविंद केजरीवाल हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल कह रहे थे कि वे होली नहीं मनाएंगे। शराब की काली कमाई के पीछे केजरीवाल ने अपने जिस चेहरे को छुपाया था उस चेहरे पर वह होली का रंग कैसे लगा सकते थे। केजरीवाल आज तक भाजपा द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाए हैं क्योंकि उनके पास इसका कोई जवाब नहीं है कि आखिर दिल्ली में नई शराब नीति की जरुरत क्या थी ? शराब के ठेकेदारों का कमीशन क्यों बढ़ाया गया और जब शराब नीति इतनी अच्छी थी तो सी.बी.आई. जांच शुरु होते ही वापस क्यों ले लिया। उन्होंने कहा कि बात मुफ्त शिक्षा और स्वास्थ्य की हो रही थी लेकिन केजरीवाल ने एक के साथ एक मुफ्त की शराब की बोतल दिल्लीवालों को दे दी। युवाओं को नशे में झोंकने की साजिश की गई।

नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष का परिणाम है कि सत्येन्द्र जैन और मनीष सिसोदिया को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है। केजरीवाल का पूरा शासन घोटालों से भरा हुआ रहा है लेकिन बावजूद उसके यह बेहद ही हास्यास्पद है कि केजरीवाल हमेशा खुद को और अपने मंत्रियों को कट्टर ईमानदार कह कर सर्टिफिकेट बांटते रहे। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता आज केजरीवाल से इस्तीफें की मांग करती है और दिल्ली भाजपा का यह संघर्ष अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा।

प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचारी मनीष सिसोदिया की तुलना भगवान राम से करके भगवान राम का अपमान करने का काम किया है। इतना ही नहीं अपने विधायक एवं अब मंत्री बने सौरभ भारद्वाज की तुलना भरत से करना भी बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि हमेशा से हिंदुओं के आस्था के साथ खिलवाड़ करने का काम केजरीवाल ने किया है। जब दिवाली आती है तो केजरीवाल प्रदूषण का हवाला देकर पटाखों पर रोक लगा देते हैं और जब होली आती है तो ध्यान करने के बहाने रंग तक नहीं लगाते लेकिन चाहे केजरीवाल जितने भी पैतरे अजमा लें अब उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा।

कुलजीत सिंह चहल ने कहा कि ईमानदारी का ढोंग केजरीवाल ने पूरे आठ सालों तक रचा है लेकिन आज यह समझ नहीं आ रहा कि सरकार में भ्रष्टाचार है या भ्रष्टाचार में सरकार है। उन्होंने कहा कि दिल्ली का हर युवा, महिला और समाज का हर वर्ग जानना चाहता है कि आखिर शराब घोटाले के असली सरगना केजरीवाल कब इस्तीफा देंगे। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता चुप नहीं रहने वाली और जब तक केजरीवाल इस्तीफा नहीं दे देते तब तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा।

पवन शर्मा ने कहा कि दिल्ली में नई शराब नीति को केजरीवाल ने अपनी जेब भरने का एक माध्यम बनाया और उन पैसों का उन्होंने दूसरे राज्यों में चुनाव लड़ने और अपना चेहरा चमकाने में प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि पिछले आठ सालों से गुमराह करने वाले केजरीवाल सबसे बड़े भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री बन चुके हैं।

प्रदर्शन में प्रदेश पदाधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, जयप्रकाश, राजीव बब्बर, जयवीर राणा, सुनील यादव, हरीश खुराना, शहजाद पूनावाला, प्रवीण शंकर कपूर, इमप्रीत सिंह बख्शी, गौरव खारी, लता सोढ़ी, नीरज तिवारी, मोहन लाल दायमा, संतोष पाल, योगिता सिंह, भूपेन्द्र गोठवाल, विक्रम मित्तल के साथ सभी जिलाध्यक्ष एवं निगम पार्षद रेखा गुप्ता, कमलजीत सहरावत आदि सहित हज़ारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता सम्मलित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More