हमीरपुर: जिले में राठ-उरई मार्ग पर पड़े मिट्टी के ढेर से टकराकर बाइक सवार असुंतलित होकर गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई। बैरियर के उद्देश्य से सार्वजनिक निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने मिट्टी डाली थी। घटना से लोगों में आक्रोश है।महिपाल ने बताया कि उनका पुत्र रमेश शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे राठ से चिकासी आ रहा था।
चुरहा गांव के पास भवानीदीन महाविद्यालय के सामने सड़क पर डाली गई मिट्टी से रमेश की बाइक टकरा गई। सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई। रमेश गांव में परचून की दुकान रखे था। वह अपने पीछे पत्नी विनीता, पुत्र आकाश, अंशु छोड़ गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया।
Comments are closed.