नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर: हाटा विकास खण्ड के गांव नरकटिया बाजार में शनिवार को सांसद कुशीनगर बिजय दूबे का स्वागत और सम्मान समारोह किया गया जिसमें सांसद को अंग बस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस दौरान मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए सांसद कुशीनगर बिजय दूबे ने कहा कि भाजपा सरकार गांवों के बिकास के लिए बिना भेदभाव के बिकास कर रही है केन्द्र व प्रदेश की सरकारें बिकास के कटिबद्ध है उन्होंने कहा कि कुशीनगर लोक सभा में एक से बढ़कर एक योजनाएं लाकर बिकास किया गया है और आगे भी कई परियोजनाओं का धरातल पर उतारा जाएगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव ने कहा कि भाजपा सरकार गांवों के बिकास के लिए अपना खजाना खोल दिया है जिससे गांव में अधिक से अधिक बिकास हो सके कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बिनोद कुमार गुप्ता और संचालन धीरज राव ने किया आयोजक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बिबेकान्द दूबे ने आये सभी अतिथियों और आगुंतकों को आभार प्रकट किया इस अवसर , चमन यादव,अभय राव,मीडिया प्रभारी सांसद कुशीनगर निखिल उपाध्याय , ओमप्रकाश वर्मा, विनोद गिरी, आशुतोष पाण्डेय, चन्दन शर्मा, धनंजय मणि त्रिपाठी अषवनी दूबे बिनोद कुमार दूबे संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.