बांदा। विश्व किडनी दिवस के अवसर पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल आर.पी सिंह एवं उनकी पत्नी शीला सिंह ने जिला चिकित्सालय मैं किडनी मरीजों से भेंट की।
उन्हें फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। अस्पताल में किडनी से संबंधित एवं डायलिसिस के भर्ती मरीजों से हालचाल एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की।आयुक्त दंपत्ति नें किडनी बीमारी से संबंधित मरीजों से उनके किडनी डायलिसिस कराए जाने के संबंध में जानकारी ली। उन्हें शासन से हर संभव सहायता दिलाने हेतु आश्वस्त किया।भर्ती मरीजों ने किडनी ट्रांसप्लांट किए जाने में धनराशि के अभाव के संबंध में बताया जिस पर उन्होंने शासन से धनराशि दिलाने हेतु कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार श्रीवास्तव एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे l
Comments are closed.