गोसाईगंज/सुल्तानपुर- थाना क्षेत्र के ग्राम सभा उमरी गांव के पंडिताईन का पुरवा स्थित एक तालाब में शनिवार को डूबकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गोसाईगंज की द्वारिकगंज चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान स्थानीय गांव निवासी पप्पू कोरी पुत्र स्व:हरिराम कोरी (27) सूत्र बताते है कि युवक सुबह शौच के लिए घर से निकला था। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं लौटे, तो परिजन उनकी तलाश करने में जुट गए। गांव के बाहर तालाब के तरफ पहुंचने पर एक शव उताराया देख उनके होश उड़ गए। परिवार के लोग जब तालाब के नजदीक पहुंचे तो पप्पू का शव देख रोने-बिलखने लगे।
आवाज सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों की सहायता से किसी तरह शव बाहर निकाला गया। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि मृतक को तैरना नहीं आता था तथा मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। नित्यक्रिया के बाद तालाब पर पहुंचे पप्पू का पैर संभवत: फिसल गया होगा, तालाब गहरा होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई,
सूचना पर पहुंची गोसाईगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध थानाध्यक्ष राघवेंद्र रावत ने बताया कि डूबने से युवक की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Comments are closed.