कानपुर नगर आपको बता दें ककवन कस्बे में शनिवार सुबह से लापता युवक का रविवार सुबह घर से तीन सौ मीटर दूर पानी की टंकी के पास बरगद के पेड़ पर अंगौछे के सहारे शव लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वापस न लौटने पर घरवालों ने शुरू की खोजबीन
ककवन कस्बा निवासी गोधान जाटव का 28 वर्षीय विवाहित पुत्र जिलेदार खेती-बाड़ी और मजदूरी करता था। मां प्रेमवती ने बताया कि शनिवार सुबह जिलेदार नित्यक्रिया के लिए घर से गया था। शाम तक वापस न लौटने पर खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
बरगद के पेड़ पर लटका मिला शव
रविवार सुबह खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने घर से तीन सौ मीटर दूर पानी की टंकी के पास बरगद के पेड़ पर अंगौछे के सहारे जिलेदार का शव लटका देख सूचना दी। जानकारी पर स्वजन व ग्रामीण पहुंच गए। स्वजन ने हत्याकर शव फंदे से लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा। इंस्पेक्टर बृजमोहन सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक के फांसी लगाने की आशंका प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.