संतकबीरनगर। धनघटा थाना क्षेत्र के तिलकूपुर में रविवार को एक तालाब में एक वृद्ध का तैरता हुआ शव दिखाई दिया। शव की सूचना पहुची भीड़ वृद्ध की पहचान हरिराम पुत्र रामउग्रह के रूप में की गई। मृतक हरिराम के बेटे जितेंद्र ने बताया कि उनके पिताजी शनिवार को लगभग 7 बजे घर से निकले।देर रात तक जब घर नहीं लौटे तो उनकी खोज बीन शुरू की गई। परिवार के लोगों सहित कई लोगों ने पूरे गांव सहित बगल की बाजार और पौली तक खोज बीन की। लेकिन हरिराम का कोई पता नहीं चला। इसी बीच रविवार की सुबह में कुछ महिलाएं खेत से मटर काटने गई थी। बगल में स्थित तालाब में एक शव तैरता हुआ देखी।
जिसकी सूचना महिलाओं ने गांव में दी। यह सूचना गांव में तेजी से फैल गई। साथ ही इसकी सूचना पौली चौकी पुलिस को भी कर दी गई। चौकी प्रभारी पौली धर्मेंद्र मिश्रा,दीवान प्रदीप सिंह के साथ हमराही सिपाहियों को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां से शव को पानी से बाहर निकलवाया गया। जिसकी पहचान हरिराम पुत्र राम उग्रह के रूप में हुई। इस घटना से जहां पत्नी सिंगारी देवी का और पूरे परिवार बुरा हाल है। वही पर पूरे घर में गम का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments are closed.