सागर/ रजवांस। नेशनल हाईवे 44 पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं में इजाफा हो रहा है आए दिन मासूम काल के गाल में समा रहे है। रविवार को सागर जिला के बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक क्रमांक यूपी 94 एस 5230 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा राजवांस और ग्रंट के बीच का है। जिसमें 4 बर्षीय मासूम सहित दो लोगो की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना थाना बांदरी क्षेत्र के चौकी रजवांस से सामने आया है बताया गया कि मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे जिसमें बाइक सबार कप्तान यादव निवासी रजवारा जिला ललितपुर उत्तर प्रदेश , करीब चार वर्षीय बालक की मौत हो गई है, साथ ही बाइक सबार पप्पू यादव गंभीर रूप से घायल है घटना स्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर तीन लोग सबार थे जो बाइक सवार अपने गांव रजवारा जिला ललितपुर यूपी से सागर के पास भोजपुरा गांव रिश्तेदार के यहां ग़ुलाल लगाने के लिए जा रहे थे। जिनमें एक चार वर्षीय मासूम बालक भी था जिनमें मासूम सहित दो की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मर्ग कायम कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के अस्पताल भेज दिया। मृतक कप्तान एवं चार वर्षीय मासूम रिश्ते मे दादा- नाती थे। जिनकी रास्ते मे ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीसरा घायल पप्पू मृतक कप्तान का साला था।
Comments are closed.