हरियाणा: हिसार के बरवाला में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हादसे में कॉलेज छात्रा का बैग फतेहाबाद डिपो की बस खिड़की में उलझ गया, जिसके कारण छात्रा बस के टायर के नीचे आ गई और मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि रोडवेज बसें बरवाला शहर के अंदर से जाने की बजाय बाईपास जाने लगी है। जिसके कारण शहर के अंदर से आने वाली बसों की संख्या घट गई है। जिसके चलते छात्र-छात्राओं को बसों में लटक कर सफर करना पड़ता है।
छात्रा शहर के वार्ड 19 की बताई जा रही है, जिसकी पहचान 19 वर्षीय मनीषा के नाम से हुई है। मृतक मनीषा जेजीयू में बीटेक की द्वितीय वर्ष में पढ़ाई करती थी।छात्रा सुबह करीब 9:15 पुराना बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की बस की अगली खिड़की में सवार हुई। जैसे ही बस चली तो पास से गुजर रही रिक्शा में छात्रा का बैग उलझ गया, जिसके कारण छात्रा नीचे गिरी और पिछले के टायर के नीचे आने से उसका सिर बुरी तरह कुचला गया। जिससे कारण छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर ही है।
Comments are closed.