वाराणसी: हॉलीवुड के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में भारत ने अपना परचम लहराया है। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आरआरआर’ के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर 2023 अवॉर्ड जीतकर विदेश में भारत का परचम लहरा दिया है। ‘नाटू-नाटू’ को ऑस्कर सम्मान से देश के साथ ही वाराणसी में खुशी की लहर है। आज शाम में दशाश्वमेध घाट की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में विशेष दीपदान की तैयारी है। लोगों का मानना है कि ‘आरआरआर’ फिल्म को बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का आशीर्वाद मिला है। सोमवार सुबह कई फिल्म प्रशंसक काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद निकले शिवम ने कहा कि ‘आरआरआर’ की पूरी टीम प्रमोशन के लिए वाराणसी आई थी।
बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद डायरेक्टर एसएस राजमौली संग जूनियर एनटीआर और रामचरन ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा की आरती में शामिल होकर फिल्म की सफलता का आशीर्वाद मांगा था।फिल्म आरआरआर (राइज रौर रिवोल्ट) के डायरेक्टर एसएस राजमौली संग जूनियर एनटीआर और रामचरन समेत अन्य कलाकार 22 मार्च 2022 को वाराणसी आए थे। बाबा विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन के बाद सभी दशाश्वमेध घाट पर पारंपरिक परिधान में गंगा आरती में शामिल हुए थे।आचार्य अशोक द्विवेदी ने कहा कि हम सभी भारतवासियों और भारतीय सिनेमा के लिए यह गौरवशाली पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई।
Comments are closed.