जौनपुर: मछली शहर तहसील के अंतर्गत थांना मछली शहर ग्राम व पोस्ट खरुआवा में आज दिनांक 8 मार्च 2023को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन विकास संस्थान, नौपेडवा, जौनपुर के द्वारा संचालित मुसहर एवं दलित समुदाय के महिलाओं एवं बच्चों के जीवन स्तर में सुधार हेतु परियोजना द्वारा महापुर , खरुआवा, रामपुकला की लगभग 118 महिलाओं ने महिला दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिसमें महिलाओं के अधिकार एवं लैंगिक असमानता व जेंडर भेदभाव को कम करने पर गोष्टी आयोजन किया गया तथा रैली निकाल कर समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन उजाला नारी संघ खरुआवा द्वारा किया गया जिसमें जन विकास संस्थान से कम्युनिटी डेवलपर मीना जी समर बहादुर जी एवं परियोजना कोऑर्डिनेटर अरविंद जी मौजूद रहे और अतिथि के रूप में आंगनवाड़ी सुमन गौतम आशा किरन देवी ग्राम प्रधान सबिता गौतम खरुआवा , आशा संगनी अनीता देवी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए।
Comments are closed.