बाँदा: आज दिनांक 13 मार्च को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रांतीय संगठन के आह्वान पर ,जनपद बांदा के जनपदीय पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं के परिप्रेक्ष्य में जिला विद्यालय निरीक्षक बांदा से एक औपचारिक मुलाकात किया और उन्हें विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह एवं उप शिक्षा निदेशक चित्रकूट धाम मंडल झांसी श्री मंशाराम जी को संयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा गया। अधिकारीद्वय ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि आप लोगों द्वारा सौंपी गई सभी समस्याओं का यथाशीघ्र निदान कर दिया जाएगा।
शिक्षक नेताओं ने बताया कि जनपद में 31 मार्च को विभिन्न विद्यालयों से कुल 03 अध्यापक अवकाश प्राप्त कर रहे हैं जिनके देयकों का भुगतान यथाशीघ्र करवाने, एनपीएस प्रान खातों में शिक्षकों का पैसा अद्यतन करने, पिछले करीब 2 वर्षों से मूल्यांकन का बकाया पारिश्रमिक, चयन वेतनमान की बकाया धनराशि और पदोन्नति के पश्चात कुछ अध्यापकों के अवशेष देयक का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। जिसे यथाशीघ्र निस्तारित करवाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में मंडलीय मंत्री मेजर मिथलेश कुमार पांडेय, जिला अध्यक्ष संतोष द्विवेदी, जिलामंत्री रामचंद्र सोनकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पतिराखन सिंह, प्रधानाचार्य परिषद जनपद बांदा के जिलाध्यक्ष जमुना प्रसाद पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी, व्यावसायिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र बहादुर सिंह , जुगुल किशोर तिवारी, मंगल प्रसाद तथा प्रधानाचार्य अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे।
Comments are closed.