फर्जी लाइनमैन को साथियो सहित डीपी से बिजली तेल चोरी करते पकड़ा
तहसील मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम भरतिया(मानिकपुर) के सामूहिक डीपी से तेल निकालने का मामला
संवाददाता- राजीव कुमार जैन रानू पारौल
मड़ावरा/ललितपुर। जनपद के किसानों की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। कभी मौसम की मार से फसले तबाह हो रही है तो कभी नीलगायों के झुंड खेतों में दौड़ लगाकर खड़ी फसलों को चौपट कर रहे हैं। अब जनपद के किसान कुछ समय से बिजली की डीपी से तेल चुराकर ले जाने वाले चोरों से परेशान है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की तहसील मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम भरतिया(मानिकपुर) निवासी अमर सिंह पुत्र रामसिंह लोधी ने प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा को एक शिकायती पत्र देकर बताया कि गॉव में एक सामुहिक ट्रांसफार्मर रखा है जिससे लगभग सभी ग्रामवासियों के बिजली कनेक्शन है। आज दोपहर लगभग 2-3 बजे अपने आपको बिजली विभाग का लाइनमैन बताकर गॉव की बिजली काटने एवं जोड़ने का कार्य करने बाले बाबूलाल पुत्र ताराचंद, उसका भाई मिंटू पुत्र ताराचंद निवासी कुड़ी साढूमल एवं एक अज्ञात व्यक्ति बिजली विभाग से किसी भी कारण सिटडाउन लेकर काटने के बहाने डीपी पर चढ़कर डीपी से तेल निकाल रहा था,जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे मौके पर पहुँचकर तेल निकालने का कारण पूछने लगी तभी तीनो लोग प्रार्थी के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने पर आमादा हो गए,जैसे ही अन्य ग्रामीणों को मौके पर आता देखा तो अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर खेतो के रास्ते भाग खड़े हुए। प्रार्थी ने उक्त लोगो पर कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई।
इनका कहना
मीडिया के द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है कि ग्राम भरतिया मानिकपुर में अपने आपको लाइनमैन कहने बाले व्यक्ति बाबूलाल द्वारा डीपी से बिजली काटकर तेल निकालने सूचना दी गई है, जबकि उक्त नामक युवक मड़ावरा क्षेत्र में लाइनमैन नही है,पीड़ितों द्वारा शिकायती पत्र एवं साक्ष्य देने पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
मनोज कुमार
अवर अभियंता
33/11केबी उपकेन्द्र मड़ावरा पॉवर हाउस
Comments are closed.