दुल्हन की विदाई के समय दूल्हा फाड़ने लगा अपने कपड़े, जाने फिर क्या हुआ

At the time of bride's farewell, the groom started tearing his clothes

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

यूपी के झांसी में जयमाला के बाद दूल्हा-दुल्हन के फेरे भी हो गए। विदाई के समय जैसे ही दूल्हा कार में बैठने चला तो जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही दूल्हे ने अपनी कपड़े फाड़ना शुरू कर दिया जिसे देखकर दुल्हन दंग रह गई।

उसने ससुराल जाने से इंकार कर दिया। यह देख विवाह स्थल पर हंगामा खड़ा हो गया। मामला थाने तक पहुंच गया। दूल्हा पक्ष हर हाल में दुल्हन को साथ ले जाने पर अड़ा था। दुल्हन पक्ष ने मिर्गी की बीमारी छुपाने पर बेटी को ससुराल भेजने से इंकार कर दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल खिड़की निवासी दीपक शाक्या की 28 वर्षीय बहन आरती की शादी प्रेम नगर थाना क्षेत्र के राजकुमार से तह हुई थी। दो माह पहले सगाई हुई और 11 मार्च को शादी। 12 मार्च को विदाई का समय आया तो बहन को कार में बैठाने के बाद जब दूल्हा कार में बैठने चला तभी अचानक गस खाकर गिर गया।

शरीर अकड़ता और कपड़े फाड़ता देख परिजन चप्पल जूते सुंघाने लगे तो दूल्हा कुछ देर बाद ठीक हो गया। यह देख दुल्हन भड़क उठी और कार से नीचे उतरकर दूल्हे संग जाने से इंकार कर दिया। इधर ससुराल वाले दुल्हन को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गए तो हंगामा मच गया।

मामला थाने पहुंचा। दुल्हन पक्ष का आरोप है कि दूल्हा मिर्गी की बीमारी से पीड़ित है यह बात उसके परिजनों ने शादी के वक्त नहीं बताई। उधर दूल्हा पक्ष का कहना है कि दूल्हे को मिर्गी नहीं आती है। मामला मेडिकल जांच तक पहुंच गया है। पुलिस पूरे मामले में आम सहमति बनाने में जुटी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More