गलवान जैसी झड़प दोहराने की तैयारी में चीन?

China preparing to repeat Galvan-like skirmish?

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक चीन हाथ में लेकर लड़ने वाले हथियार की खरीदारी कर रहा है। ऐसे हथियार 2020 में गलवान में हुई खुनी झड़प के दौरान इस्तेमाल किए गए थे। एक्सपर्ट का मानना है कि चीन एक बार फिर से एलएसी पर भारतीय सेना पर इनका इस्तेमाल कर सकता है।

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने लोहे से बना खास तरह का संयुक्त गदा खरीदा है। इन हथियारों का चीनी सेना ने गलवान में हिंसक झड़प के दौरान हमले में इस्तेमाल किया था जिसमें भारत की 20 जवान शहीद हो गए।

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना ने इस साल जनवरी में नुकीले गदा खरीदने को लेकर टेंडर जारी किया था। इसकी एक महीने बाद ही खरीदारी पूरी कर ली गई। सैन्य खरीद नेटवर्क के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार पीएलए की ओर से 2 तरह की खरीद की घोषणा हुई। एक गदा को लेकर और दूसरी संयुक्त गदा की मांग की गई। एक और रिपोर्ट में बताया गया कि पीएलए ने ऐसे 2600 गदे खरीदने का आर्डर दिया था।

खरीद आर्डर के अनुसार गदा की लंबाई 1.8 मीटर है। इसमें तीन भाग है- हेमर हेड, रॉड बॉडी और रॉड ड्रिल। हैमर हेड करीब 50 सेमी लंबा है जिसके दोनों सिरों पर स्टील स्पाइक्स और नुकीली कीलें लगी है। इसकी रोड बॉडी जिंक स्टील पाइप से बनाई गई है। लंबी रॉड के सिरे पर भी नुकीली कीलें हैं।

एलएसी पर तनातनी को खत्म करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत का सिलसिला भी जारी है। इस महीने की शुरुआत है विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री किन गांग से मुलाकात की थी। इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा चुनौतियों से निपटने पर विशेष रुप से सीमावर्ती क्षेत्रों में अमन चैन बनाने पर बातचीत हुई।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More