वाराणसी: आदर्श सांसद खेल स्पर्धा खेलो बनारस के विजेता खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुलाकात कर सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। विजेता खिलाड़ियों और टीम की सूची तैयार की जा रही है।चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन 24 मार्च को प्रधानमंत्री के आगमन पर परियोज नाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा खेलो बनारस की जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम होगा।
वर्ष 2022 के खेलो बनारस में जिला स्तर पर नौ खेल कुश्ती, कबड्डी, वालीबॉल, खोखो, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, चिनअप, पुशअप और रोप स्कीपिंग प्रतियोगिता में करीब 500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। इसमें 84 खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान हासिल किया। इनमें बेहतर खिलाड़ियों का चयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों को खास तरह का किट तैयार किया जा रहा है। इसे पहनकर खिलाड़ी प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे।प्रधानमंत्री ने 24 फरवरी को आदर्श सांसद खेल स्पर्धा के सफल आयोजन पर बधाई भेजी थी। साथ ही खेलो बनारस प्रतियोगिता से जुड़े सभी लोगों की सराहना की थी।
Comments are closed.