बरेली:पुलिस की आठ टीमों की लगातार दबिश के बाद भी अशरफ के साले सद्दाम और लल्ला गद्दी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने इनके गैर जमानती वारंट लेने के लिए कोर्ट में केस डायरी पेश की। कोर्ट ने इस संबंध में कुछ साक्ष्य तलब किए हैं। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अशरफ से बरेली जिला जेल में सद्दाम और लल्ला गद्दी सिपाहियों की मदद से बिना पर्ची के मुलाकात करते थे। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में मुकदमा दर्ज है।सीओ थ्री के नेतृत्व वाली एसआईटी अशरफ से जुड़े मामलों की विवेचना और आरोपियों की धरपकड़ कर रही है। एक मुकदमे में सद्दाम और दो मामलों में लल्ला गद्दी की बिथरी और बारादरी पुलिस को तलाश है।
एसआईटी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस की छह टीमें, एसटीएफ और एसओजी भी इन दोनों की तलाश में जुटी हैं। बिथरी पुलिस इन पर इनाम घोषित करने की तैयारी में है।लल्ला गद्दी और सद्दाम पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। एक मुकदमे में सद्दाम तो दो मुकदमों में लल्ला गद्दी वांछित है। लल्ला गद्दी के खिलाफ बारादरी थाने में पॉक्सो एक्ट और मारपीट के मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वहीं, अशरफ की फरारी के दौरान उसको शरण देने के आरोप में सद्दाम के खिलाफ प्रयागराज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी।मनोज गौड़ को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। यह भी अशरफ से उसके गुर्गों की अवैध रूप से मुलाकात कराता था।
Comments are closed.