राजनेता के खिलाफ अभद्र शब्दों में लोकगीत बनाने वाले दो यूट्यूबर गिरफ्तार

राष्ट्र्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

जयपुर: राज्य के प्रमुख राजनेता के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अशोभनीय, अपमानजनक एवं अभद्र शब्दों के लोकगीतों का प्रसारण करने पर दौसा पुलिस ने एक यूट्यूबर समेत पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो अभियुक्तों को जयपुर आयुक्तालय पुलिस को सौंपा गया है। सवाई माधोपुर पुलिस ने भी एक यूट्यूबर को गिरफ्तार किया है।रविवार को राज्य के प्रमुख राजनेता के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा में टिप्पणी करते हुए लोकगीत का यूट्यूब पर प्रसारण हुआ। इस लोकगीत को डाउनलोड कर अन्य सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।

इस संबंध में जयपुर के सोडाला थाने, दौसा के नांगल राजावतान और सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा थाने में अलग अलग तीन मुकदमें दर्ज किए गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई के लिए तीनों जिला एसपी को निर्देश दिए।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर श्री कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सोडाला थाने में दर्ज प्रकरण में आरोपी चरत लाल मीणा निवासी दौसा को हिरासत में लिया गया है। साथ ही यूट्यूबर विक्रम मीणा निवासी छारेड़ा को सोमवार को गिरफ्तार किया। सवाईमाधोपुर एसपी हर्षवर्द्धन अग्रवाला ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने इस मामले में यूट्यूबर मनराज उर्फ प्रहलाद मीणा को गिरफ्तार किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More