राजस्थान:राजसमंद के आमेट पुलिस थाना अंतर्गत रेत माफिया के आतंक ने एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। युवक ने अपने खेत के पास अवैध खनन को लेकर रेत माफिया को टोका था।उसके बाद रेत माफिया ने पहले युवक की बेरहमी से पिटाई की और बाद में ट्रैक्टर से कुचल कर उसकी हत्या कर दी।जानकारी के अनुसार आमेट निवासी युवक मनीष पालीवाल (32) वर्ष पुत्र नंदलाल पालीवाल रात दस बजे चंद्रभागा नदी पर पर स्थित अपने खेत को संभालने और भैंसों को पानी पिलाने के लिए गया था। वहां पर कुछ युवक रेत खनन का कार्य कर रहे थे। मनीष पालीवाल ने इसका विरोध करते हुए अवैध रेत खनन को लेकर युवकों को टोका, जिसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और बात मारपीट पर आ गई।
युवकों ने पहले मनीष पालीवाल के साथ मारपीट की और बाद में रेत से भरा ट्रैक्टर मनीष पर चढ़ा दिया। हादसे में मनीष बुरी तरह से घायल हो गया।घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने मिलकर मनीष को आमेट के हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां से उसे रेफर किया गया। इसी दौरान मनीष ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सुबह होने तक आसपास के गांव से भी लोग हॉस्पिटल के बाहर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने विरोध में कई कस्बे के चौराहे पर टायर फूंके व रास्ता जाम किया। मृतक के परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने तीन प्रमुख मांग रखी हैं। इस घटना के सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले व भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए पुलिस ठोस कदम उठाए।
Comments are closed.