जयपुर: प्रताप नगर क्षेत्र में शराबियों के हमले से दो पुलिसकर्मी घायल हो गए।राजधानी में इस तरह की वारदात पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े करती है।जानकारी के अनुसार प्रताप नगर इलाके में एक ढाबे के पास ही एक कार खड़ी थी। कार में कुछ लोग बैठे हुए थे। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को स्थिति संदिग्ध लगने पर हेड कांस्टेबल किशन सिंह ने गाड़ी के पास जाकर युवकों को गाड़ी से बाहर आने को कहा। इस एक युवक नशे की हालत में लाठी लेकर उतरा और पुलिसकर्मी से बहस करते हुए लाठी लहराने लगा।
जिसमें उसकी गाड़ी का शीशा टूट गया। इसके बाद युवक ने पुलिसकर्मी पर लाठी से हमला कर दिया। इतने में दूसरे पुलिस कर्मी हुकुम सिंह ने रोकने का प्रयास किया, जिसमें उसे भी चोट आई। इसके बाद गाड़ी में बैठे बाकी युवक भी बाहर निकल आए और लाठी चलानी शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों ने बैकअप मंगवाया, जिसके आने से पहले ही युवक भाग निकले। आरोपियों का एक का मोबाइल वहीं गिर गया जो पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मोबाइल के आधार पर युवकों की तलाश की जा रही है।
Comments are closed.