मुरैना: शहर की गणेशपुरा के मिडिल स्कूल नंबर 4 में एक युवक ने संस्कृत के शिक्षक हरीचंद शर्मा को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि युवक स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। इस वारदात से पहले आरोपी ने लड़की के 14 वर्षीय भाई को भी गोली मार दी। दोनों घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शी टीचर के अनुसार 32 साल का युवक दो लोडेड कट्टा लेकर गणेशपुरा के मिडिल स्कूल नंबर 4 में जा घुसा। आरोपी युवक ने शिक्षकों के बीच पहुंचकर सवाल पूछा कि आठवीं की छात्रा के साथ किसने बेइज्जती के। शिक्षकों ने कहा कि ऐसा तो किसी ने कुछ नहीं किया। यह बात सुनकर आरोपी युवक ने थैला में से दो लिफाफे निकालें और उनको शिक्षकों की तरफ फेंक दिया।
फिर आरोपी युवक ने थैले से एक कट्ठा निकाला और शिक्षकों की तरफ फायर किया। फायर मिस होने पर युवक ने दूसरा लोडेड कट्टा निकाला और उससे फायर किया जिसकी गोली पास खड़े शिक्षक हरिचंद शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा के सीने में दाहिने तरफ लगी। गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर पड़े। शिक्षक को गोली लगते ही आरोपी युवक स्कूल की छत के रास्ते ऊपर से कूद कर भाग गया।
इधर स्कूल के हेडमास्टर हरिओम शर्मा स्टाफ के साथ घायल शिक्षक हरीचंद को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी और कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह यादव मौके पर पहुंचे।वहीं शहर के तुलसीपुरा में रहने वाले 14 साल के किशोर जो आठवीं कक्षा की छात्रा का भाई है उसको भी आरोपी युवक ने गोली मार दी जिससे वह घायल हो गया किशोर को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
Comments are closed.