कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने मंगलवार को यहां गुजरात जाइंट्स को 55 रन से हराकर पांच मैच में पांचवीं जीत के साथ अंक तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इस जीत से मुंबई ने प्ले ऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली जबकि उसके अभी तीन मैच और खेलने हैं। टीम के पांच मैच में 10 अंक हैं। गुजरात की टीम पांच मैच में दो अंक के साथ पांच टीम के बीच चौथे स्थान पर है।
मुंबई के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम नेट स्किवर ब्रंट (21 रन पर तीन विकेट), हेली मैथ्यूज (23 रन पर तीन विकेट) और अमेलिया केर (18 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने कभी लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में नहीं दिखी और नौ विकेट पर 107 रन ही बना सकी। गुजरात की ओर से हरलीन देओल (22) और कप्तान स्नेह राणा (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाईं। हरमनप्रीत ने अमेलिया केर (19) के साथ चौथे विकेट के लिए 51 रन जोड़कर अंतिम ओवरों में रन गति में इजाफा किया। यस्तिका और स्किवर ब्रंट ने इससे पहले दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़कर टीम को ठोस मंच दिया।
Comments are closed.