मेरठ: अभी तक इलेक्टि्रक स्कूटी में आग लगने की खबरें सुनने को मिलती थीं अब स्कूटी की चेसिस टूटने के मामले सामने आने लगे हैं। चार दिन पहले परीक्षितगढ़ के बाद अब मेरठ शहर में भी सड़क पर चलती स्कूटी की चेसिस टूटने में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। छह माह में स्कूटी की चेसिस टूटने के बावजूद इंश्योरेंस कंपनी ने पूरा क्लेम देने से इनकार कर दिया।बागपत रोड किशनपुरा निवासी धर्मेंद्र पुत्र रोडा सिंह ने बताया कि 8 सितंबर 2022 को पत्नी नीतू रानी के नाम से एंरीयर की इलेक्टि्रक स्कूटी खरीदी थी।
6 माह में लगभग 6 हजार किमी स्कूटी चली थी। सोमवार को वह रोहटा रोड से बाईपास की तरफ जा रहे थे तभी अचानक स्कूटी दो हिस्सों में टूट गई।धर्मेंद्र ने इस संबंध में इंश्योरेंस कंपनी को अवगत कराया लेकिन कंपनी ने क्लेम देने से इनकार कर दिया। उधर कंपनी के डीलर अंकुर गोयल बताया कि इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को मेल किया है। उन्होंने स्कूटी की चेसिस बदलने के लिए आश्वासन दिया है हालांकि ग्राहक स्कूटी के पूरे पैसे मांग रहा है।
Comments are closed.