भीलवाड़ा: जिले के शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेलने के बाद बाथरूम में गए दंपती की गीजर की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, मासूम बालक को गंभीर हालत में भीलवाड़ा रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज शाहपुरा में शीतला अष्टमी पर रंग खेला जा रहा था। एजेंसी मोहल्ला निवासी शिवनारायण (37) व उसकी पत्नी कविता झंवर(35) अपने चार साल के मासू बच्चे विहान के साथ रंग खेलने के बाद बाथरूम में गए। एक घंटे तक बाहर न निकलने पर परिजनों ने आवाज लगाई।
कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों का शंका हुई। दरवाजे को तोड़ा गया तो तीनों बेहोश मिले। गीजर चालू था। तीनों को तुरंत ही जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दंपती को मृत घोषित कर दिया। मासूम बालक विहान की हालत गंभीर होने से उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया है। घटना के 20 घंटे बाद जिंदगी मौत से जूझ रहा मासूम जिंदगी की जंग हार गया। इलाज के दौरान विहान ने दम तोड़ दिया। मृत बच्चे के माता-पिता का दाह संस्कार कर अभी परिजन घर लौटे ही थे कि अचानक बच्चे की मौत की खबर आ गई। परिवार, घर, मोहल्ले व पूरे शहर में मातम छा गया। एक साथ तीन जिंदगी खत्म होने के शोक में शाहपुरा का बाजार आज बंद रहा है।
Comments are closed.