कुशीनगर: जिले में शुक्रवार की सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया। सुबह साढ़े पांच बजे गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।बृहस्पतिवार की रात से ही मौसम में बदलाव नजर आने लगा था। शुक्रवार की सुबह होने पर गरज और चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई। मथौली बाजार प्रतिनिधि के अनुसार, सुबह करीब साढ़े पांच बजे कप्तानगंज क्षेत्र के लोहेपार, महतो टोला में बबलू सिंह के ईंट भट्ठे पर बिजली गिर पड़ी। तेज आवाज होने से मजदूर डर गए।बिजली गिरने से भट्ठा के मजदूर मामूली रूप से झुलस गए।
ईंट भट्ठे की चिमनी क्षतिग्रस्त हो गई। बिजली गिरने से तेज आवाज होने पर आसपास गांवों के लोग भी डर गए।दुदही प्रतिनिधि के अनुसार, विशुनपुरा थाना क्षेत्र अहिरौली गांव में सुबह बिजली कड़कने से उग्र प्रसाद की पत्नी कांति देवी (40) अचेत हो गईं। आनन फानन में परिजनों ने उनको सीएचसी दुदही पहुंचाया। उपचार के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ। बूंदाबांदी से जहां मौसम सुहावना हो गया। वहीं गेहूं सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका से किसान डर गए हैं।
Comments are closed.