कानपुर: किदवईनगर थाना क्षेत्र में बीमार तोते की इलाज के दौरान मौत हो गई। तोते के मालिक ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने टरका दिया। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर पुलिस सक्रिय हुई।जूही डिपो निवासी शमशाद अहमद ने पुलिस को बताया कि 10 मार्च को एक तोता उड़कर घर की छत पर आ गया था। बीमार था तो इलाज के लिए हनुमंत विहार स्थित पेट क्लीनिक में ले गए।
आरोप है कि डॉक्टर ने तोते को ब्लोअर के सामने रख दिया। डॉक्टर की बताई दवा खिलाई, तो उसकी हालत बिगड़ गई।इसके बाद बुधवार रात उसकी मौत हो गई। सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने पर पुलिस ने उनसे संपर्क किया और मामला हनुमंत विहार थाने में ट्रांसफर करने का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर से संपर्क किया जा रहा है।
Comments are closed.