अमेरिका: मामला 2021 का है। यहां अमेरिका के ओक्लाहोमा में लॉरेंस पॉल एंडरसन नाम के शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली एंड्रिया लिन ब्लैंकेनशिप नाम की महिला की हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका दिल काटकर उसे आलू के साथ पकाया और फिर अपने घरवालों को भी खिलाया। इसके बाद हत्यारे ने अपने अंकल लियोन पे और उनकी चार साल की पोती कैओस येट्स की भी हत्या कर दी। उसने अपनी आंटी डेलसी पे पर भी चाकू से हमला किया, लेकिन वह बच गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हत्यारे को तब पकड़ा जब तकिए पर उल्टी कर रहा था।
बाद में उसने अधिकारियों को ब्लैंकेनशिप के बारे में बताया। एंडरसन ने ब्लैंकेनशिप की हत्या करने के बाद उसका दिल काटकर निकाल लिया, ताकि उसे आलू के साथ पकाकर अपने परिवार को खिलाकर राक्षसों को बाहर निकाल सके। ओक्लाहोमा स्टेट ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन ने इस मामले में आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने उसे आजीवन करावास की सजा सुनाई है।अपनी गिरफ्तारी से पहले वह अपने चाचा लियॉन की जान ले चुका था, जबकि अपनी चाची डेल्सी और उनकी पोती केयस येट्स घायल पड़ी थी। बाद में केयस की भी मौत हो गई थी।
Comments are closed.