शिवहर सीतामढ़ी: इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए कि बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर/मल्टी पर्पस असिस्टेंट संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश सिंह जी के आह्वान पर जिला इकाई शिवहर द्वारा अपनी पाँच सूत्री माँगो को लेकर जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार के नेतृत्व मे चार दिवसीय हड़ताल का शनिवार के दिन समाप्त हुआ।उक्त इस संदर्भ मे बता दिया जाए कि इनकी प्रमुख माँगे है संविदा कर्मियों के लिए बिहार सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति कि सिफारिशों को पूर्ण रूप से लागू करने,वेतन बढ़ोतरी, गृह जिला के आस पास के जिला मे स्थानांतरण करने एवं एक माह का मानदेय जो विभाग के पास कर्मियों से कटौती कर संधारित है।
वही उसे वापस करने आदि माँगो को पूरा नहीं होने कि स्तिथि मे बिहार के सभी जिला अंतर्गत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र एवं बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के सभी SWO/MPA द्वारा दिनांक 14/03/2023 से 17/03/2023 तक सामूहिक हड़ताल पर चले गए है।वही संघ के जिलाध्यक्ष अर्जुन कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश सिंह के पत्र संख्या BRSMS पत्रांक 06 दिनांक 16.03.2023 के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल कि घोषणा कि गई है इनकी मांगो को बिहार विकास मिशन तथा बिहार सरकार द्वारा अभी तक पूरा नही किया गया है और ना ही वार्ता के लिए बुलाया गया है जिससे सभी कर्मी अनिश्चित कालीन हड़ताल चले गए है जिससे आवेदको को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे मुख्यमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया है आपकी जानकारी के लिए बता दूँ। कि ये वही डीआरसीसी कार्यालय है जहाँ से बच्चे को उच्च शिक्षा हेतू बिहार सरकार के द्वारा आगे कि पढ़ाई के लिए 4 लाख रुपया दिया जाता है और साथ ही इंटर पास विधार्थियो को 1 हजार दो साल तक बेरोजगारी भत्ता एवं कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतू आवेदन का सत्यापन होता है।बिहार विकास मिशन एवं बिहार सरकार को हड़ताल पर गए कर्मचारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द कार्य को सुचारु रूप से चालू करवाना चाहिए। मौके पर जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सचिव इरफ़ाना खातून, खुशबू प्रसाद, कुमार आर्य, मनीषा कुमारी, समेत कई मौजूद थे।
Comments are closed.