इटावा: कार-बाइक से स्टंट बाजी रुकने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन कोई न कोई स्टंट कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर देता है।कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार पर कुछ युवा स्टंट कर रहे हैं, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए इटावा पुलिस हरकत में आई और स्टंटबाज युवकों की गाड़ी का भारी चालान कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाइवे पर एक कार में सवार युवकों द्वारा कार की खिड़की पर बैठकर मौज मस्ती करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है।
इसके बाद ल पुलिस को इस मामले की जानकारी हुई, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लेते हुए वाहन का चालान करवा दिया है।एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने वीडियो में दिख रही कारों की पहचान करवाई और तुरंत उनके खिलाफ भारी-भरकम चालान काटा। वहीं उन्होंने युवकों को सख्त हिदायत दी और कहा कि ऐसा करने पर उनके खिलाफ आगे और भी गंभीर कार्रवाई हो सकती है।जिले में स्टंट बाजों के मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई, तो करती है… लेकिन इससे भी युवाओं के अंदर कोई डर नहीं है। स्टंटबाजी करके यह अपनी जान तो खतरे में डालते ही हैं। दूसरों की जान के लिए भी खतरा साबित होते हैं।
Comments are closed.