आगरा: डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में उस समय हंगामा हो गया, जब एक युवक और सुरक्षाकर्मी के बीच मारपीट हो गई। वजह क्या थी ये स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले में पुलिस से अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। आगरा विवि में युवक और सुरक्षाकर्मी के बीच मारपीट हुई। शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया।
मारपीट में सुरक्षाकर्मी के हाथ में चोट लगी है। इसकी जानकारी पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।वहीं पुलिस से भी शिकायत करने की बात कही गई है। हालांकि थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार का कहना है कि कोई तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.