मेरापुर फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर धरने पर बैठ गये।जिससे बिजली की व्यवस्था धडाम हो गयी।सबस्टेशन साहबगज पर इनकमिंग मे फाल्ट होने से बिजली घर ही अँधेरे मे हो गया।बिजली विभाग के कर्मचारियों के धरने पर बैठने पर लेखपाल, अमीन,कोटेदार, को जिम्मेदारी सौप दी।किसानो की गेहू, तम्बाकू की फसल बिजली ना आने सूख रही है।साहबगज उपकेन्द्र पर तहसील कायमगज पिलखना के लेखपाल त्रिलोकीनाथ ड्यूटी करने नही आये।
कोटेदार राजकिशोर भी नही आये।सबस्टेशन पर एस एस ओ मुकेश यादव, अमीन हरिश्चन्द्र कमान संभाले रहे।सबस्टेशन के बाहर अचरा सराय रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है।डंपर से रोड के लिए गिट्टी उतारते समय प्रेशर डाउन न करने से तारों मे फस गया।जिससे अचरा फीडर के तीन पोल टूटकर गिर पडे।एस एस ओ मुकेश यादव ने बताया 33हजार लाइन का तार टूट गया।जिससे सबस्टेशन के फीडरो की सप्लाई बंद है।
Comments are closed.