भारत/औस्ट्रैलिया वनडे : पहला ओवर और शुभमन हुए क्लीन बोल्ट

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

आज विशाखापट्टनम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला वनडे पांच विकेट से जीता था। ऐसे में आज जीतकर टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी। कप्तान रोहित शर्मा की वापसी से टीम मजबूत हुई है।
इस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। पारिवारिक कारणों से रोहित पिछला वनडे नहीं खेल पाए थे। वॉशिंगटन सुंदर में से कोई एक टीम में उनकी जगह ले सकता है।

मुंबई के वानखेड़े की पिच तेज गेंदबाजों को कुछ मदद कर रही थी और उस पिच पर ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मेजबान टीम के बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया था। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय बल्लेबाजों के पसीने छूट गए थे। स्टार्क ने तीन विकेट चटकाए थे। कोहली, गिल, ईशान किशन ने निराश किया था, जबकि सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। ग्लेन मैक्सवेल और जोश इंग्लिस को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह एलेक्स कैरी और नाथन एलिस को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है। रोहित और अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है।

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, शॉन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले ओवर में मिचेल स्टार्क गेंदबाजी कर रहे हैं। और शुभमान हुए बोल्ट भारत को पहला झटका क़्क्योकी बिना खाता बोले पिच से जाना पढ़ा बाहर

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More