शादी के 2 महीने बाद हाईस्कूल की मार्कशीट ने दंपति के बीच खड़ी की दीवार

After 2 months of marriage, the high school mark sheet created a wall between the couple

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज

रिपोर्ट – विष्णु कान्त शर्मा

आगरा में शादी के 2 महीने बाद पत्नी की मार्कशीट ने दंपती के बीच बवाल करा दिया। मामला हरीपर्वत थानाक्षेत्र का है। यहां के एक मोहल्ले की युवती की शादी 6 महीने पहले दिल्ली के युवक के साथ हुई थी। युवती ने एम.कॉम तक पढ़ाई की है। युवक नोएडा की एक कंपनी में एचआर मैनेजर है।

शादी से पहले कुछ जरूरी काम से युवक ने युवती का आधार कार्ड मांगा था। युवती ने ऑनलाइन एप के माध्यम से भेज दिया। इसके बाद दोनों की शादी हो गई। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। दो महीने बाद पति ने पत्नी की हाईस्कूल की अंकतालिका देखी। इसमें आधार कार्ड से अलग जन्मतिथि थी। उसने पत्नी से पूछा कि आधार और अंकतालिका में जन्मतिथि अलग-अलग कैसे है।

पत्नी ने कहा कि गलती से हो गई है। पति इस बात से नाराज हो गया। बोला झूठ बोलकर शादी की है। मेरे साथ धोखा हुआ है। बात बढ़ने पर पत्नी मायके में आकर रहने लगी। चार महीने से मायके में रह रही है। पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में न्याय की गुहार लगाई। दोनों को काउंसलर ने काफी समझाया लेकिन बात नहीं बन पाई। मामले में अगली तारीख दी गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More