झांसी: नई बस्ती पुलिस चौकी से महज सौ कदम आगे पैदल जा रही एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई।सीपरी बाजार के रस बिहार चौराहे के पास रहने वाली एक बाइस साल की युवती की ननिहाल पठौरिया इलाके में है। वह बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। पीड़िता के मुताबिक रविवार रात करीब आठ बजे वह ननिहाल जा रही थी। पठौरिया मोड़ पर ऑटो से उतरकर वह पैदल पठौरिया की तरफ जा रही थी। जैसे ही वह नई बस्ती पुलिस चौकी से कुछ कदम आगे बढ़ी पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उसके साथ छेड़खानी शुरू कर दी।
उसी बीच अचानक पीछे बैठे बदमाश ने उसका दुपट्टा खींच लिया। इसके बाद तेज रफ्तार से दोनों आगे पंचवटी की ओर भाग निकले। घबराई युवती वहीं बैठकर रोने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने जब युवती से पूछा तब उसने आपबीती बताई। वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रभारी नई बस्ती चौकी इंचार्ज नीतिश भारद्वाज फिल्टर रोड रेल क्राॅसिंग के पास खड़े थे। बदमाश उधर से ही आगे भाग निकले लेकिन, पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं सकी।
उधर, सूचना मिलने पर पीड़िता के परिजन भी वहां पहुंंच गए। रोती-बिखलती पीड़िता को परिजन अपने साथ घर ले गए।छेड़खानी की घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। थानों में जितने मामले दर्ज हुए उससे कई गुना अधिक छेड़खानी की घटनाएं रोजाना सड़कों पर हो रही हैं। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार का कहना है कि छेड़खानी जैसे मामलों की रोकथाम के लिए एंटी रोमियो टीम लगाई गई है हालांकि इनकी कार्रवाई के बारे में वह भी नहीं बता सके।
Comments are closed.