मथुरा: जिले में बारिश और ओलावृष्टि से सैनवा गांव में एक किसान की चार बीघा फसल बर्बाद हो गई।दरअसल, सैनवा गांव में बदले मौसम से गांव के अधिकांश किसानों की फसलों की से क्षेत्र में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है। रविवार शाम को गांव का लघु एवं सीमांत किसान पप्पू (54) फसल देखने पहुंचा। रविवार शाम को जब किसान ने फसलों की हालत देखी तो उनकी हालत बिगड़ गई। दूसरे नंबर के बेटे आशीष ने बताया हालत बिगड़ने पर पिता को कोसीकलां के एक अस्पताल ले गए।
यहां कहा गया कि मेडिकल कॉलेज से जांच कराकर लाइए। वहां ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।प्रधान प्रेमचंद शर्मा, पूर्व प्रधान राजेश, समाजसेवी दौलतराम ने भी फसल देखने के बाद हालत बिगड़ने और मौत की बात कही। सूचना पर जांच करने पहुंचे लेखपाल हसन मोहम्मद को भी लोगों यही बात बताई। गांव के संभ्रांत लोगों ने जिलाधिकारी से किसान के आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की है। मृतक के तीन बेटे हैं। सभी अभी अविवाहित हैं।
Comments are closed.