लखनऊ: मंगलवार की दोपहर में अचानक बारिश और ओलावृष्टि के बाद रात 10.30बजे भूकंप के झटके से लोग चौंके। ये झटके ऊपर की मंजिलों में रहने वाले लोगों को महसूस हुए। जिन कार्यालयों में रात में काम होता है, वहां लोगों ने बोतलों में पानी हिलता देख भूकंप का अंदाजा लगाया। करीब दो मिनट तक कंपन का अहसास होता रहा।
जीएसाई के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि इसका सेंटर अफगानिस्तान में था। हाई मैग्नीट्यूड के कारण इसके झटके उत्तर प्रदेश तक महसूस किए गए। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश ने बताया कि ऊपर की मंजिल पर रहने वाले लोगों को भूकंप के झटकों का एहसास हुआ।
Comments are closed.