कानपुर:कल्याणपुर के आवास विकास तीन में सोमवार देर रात इंडियन ऑयल के असिस्टेंट मैनेजर भानू प्रताप सिंह (31) ने पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह दिल्ली में कार्यरत थे और कुछ दिन पहले ही घर आए थे। परिजनों ने अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।भानु प्रताप के परिवार में पिता अयोध्या प्रसाद बड़े भाई दिलीप और मां शैलकुमारी हैं।
मंगलवार सुबह भानु का शव फंदे पर लटकता देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। भाई दिलीप ने बताया कि भानुप्रताप कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर घर आए थे। आरोप लगाया कि वरिष्ठ अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर भानू ने आत्महत्या कर ली। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.