सम्राट चौधरी बने बिहार के नए बीजेपी अध्यक्ष

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

report-सुमित सिंह

इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए भाजपा ने 4 राज्यों मे प्रदेश अध्यक्ष बदले बिहार बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल गया है. विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है .भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने तत्काल प्रभाव से सम्राट चौधरी को बिहार का अध्यक्ष बनाया है. बता दें एनडीए की सरकार में सम्राट चौधरी पंचायती राज विभाग के मंत्री थे. सम्राट चौधरी वर्तमान में बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं.

नए अध्यक्ष को भाजपा नेताओं ने दी बधाई 

सम्राट चौधरी के बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष घोषित होने के बाद दल के विधायकों-विधान पार्षदों ने उन्हें बधाई दी है. भाजपा के ‘सम्राट’ डॉ. संजय जायसवाल का स्थान लेंगे. नए अध्यक्ष बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रह चुके हैं. विप में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी मिलने के बाद सम्राट चौधरी सदन के अंदर और बाहर सरकार को घेरने का एक भी मौका नहीं चुकते। सामाजिक और राजनीतिक पृष्टभूमि की बात करें तो सम्राट चौधरी कद्दावर नेता शकुनी चौधरी के बेटे हैं. ये मुंगेर जिले से आते हैं वही भाजपा नेता योगी अखिलेश्वर दास ने भी शुभकामनायें देते हुए कहा आपके नेतृत्व में निश्चित ही संगठन नयी बुलन्दियों को प्राप्त करेगा।

वही इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए कुशवाहा समाज से आने वाले सम्राट चौधरी की अपने समाज में मजबूत पकड़ है. ये राबड़ी देवी सरकार में भी मंत्री रहे हैं.1999 में कृषि मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.  इसके अलावे सीएम नीतीश ने इन्हें जेडीयू कोटे से भी मंत्री बनाया था. 2014 में शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री रह चुके हैं.

वही आप सभी को इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए सम्राट चौधरी 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए और 19 मई 1999 को उन्होंने बिहार के कृषि मंत्री के पद की शपथ ली। सन 2000 और 2010 में परबत्ता विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधायक निर्वाचित हुए। 2010 में उन्हें बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बनाया गया था। 2 जून 2014 को शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री पद की शपथ ली और कार्यभार संभाला था। 2018 में इन्हें बिहार प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More