काशी पहुंचे PM Modi वन वर्ल्ड टीबी समिट का करेंगे शुभारंभ

1780 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़

रिपोर्ट

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए करोड़ों की सौगात लेकर काशी पहुंच चुके हैं। लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्लाय में आयोजित जनसभा में 1780 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।प्रधानमंत्री का विमान बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा।

यहां राज्यपाल व सीएम ने उनकी आगवानी की। इसके बाद पीएम हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन के लिए रवाना हुए। यहां से सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुचेंगे। यहां वन वर्ल्ड टीबी समिट का शुभारंभ करेंगे। इंटरनेशनल समिट में दुनिया भर से स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री रुद्राक्ष से सड़क मार्ग से ही संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। यहां जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही काशी की जनता को करीब 1800 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 200 करोड़ की परियोज नाओं का लोकार्पण व लगभग 1500 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

इन परियोजनाओं में कई ऐसी हैं, जिनसे काशी के पर्यटन, खेल, ट्रांसपोर्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में अप्रत्याशित बदलाव होगा।पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को देश के पहले अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की सौगात देंगे। इस परियोजना का शिलान्यास करेंगे। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक शुरू होने वाले इस रोपवे को लेकर काशी की जनता में काफ़ी उत्साह का माहौल है। 644.49 करोड़ की लागत से अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण होगा।

इससे 3.8 किलोमीटर की दूरी मात्र 16 मिनट में तय होगी।प्रधानमंत्री का काशी में भव्य स्वागत होगा। इसके लिए बीजेपी नेताओं व जनप्रतिनिधियों ने तैयारी की है। शहर के जिन मार्गों से पीएम का काफिला गुजरेगा, उनमें पड़ने वाले प्रमुख चौराहों पर मंत्री, विधायक और नेताओं के साथ ही काशी की जनता पीएम के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More