ग्रेटर नोएडा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार विपक्षी नेताओं की सदस्यता समाप्त करने के लिए लगातार उन्हें निशाना बना रही है। उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं । सपा नेता आजम खान उनके बेटे अब्दुल्ला की सदस्यता समाप्त हो चुकी है। इरफान सोलंकी को भी फसाया गया है ।
सिटिंग एमएलए और पार्टी के नेताओं को फसाया जा रहा है। अब कांग्रेस के बड़े नेताओं को निशाना बनाया गया है।उन्होंने कहा कि जिस तरह से भाजपा नेता बयानबाजी करते हैं समय आने पर इनमें से किसी की भी सदस्यता नहीं बचेगी ।भारतीय जनता पार्टी की सरकार महंगाई, रोजगार, महंगी बिजली, सिलेंडर की बढ़ती कीमतें, किसान की आमदनी दोगुना करने, देश का पैसा लूट कर बाहर भागने वालों पर बहस करने से बच रही है लेकिन जनता सब जानती है और समय आने पर जवाब देगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं जब समय आएगा तो इसकी जांच कराकर अधिकारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । भारतीय जनता पार्टी ने संविधान की हत्या की है । उधर, निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर सपा नेता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा।
Comments are closed.