ग्रेटर नोएडा: आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सेक्टर बीटा एक के ब्लाक सी में रहने वाली डेढ़ साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने कई जगह पर काट लिया। बच्ची की दादी ने बताया कि वह खेल रही थी। उसके बाबा भी बाहर दरवाजे पर ही बैठे हुए थे। आवारा कुत्ता आया और उसने उसके कई जगह पर काट लिया।जब तक उसके बाबा कुत्ते को भागने के लिए भागे तो वह बच्ची को घसीटे हुए ले गया। अगर बाबा दरवाजे पर बैठे नहीं होते तो बच्ची के साथ कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। बच्ची के बाबा ने बताया कि आवारा कुत्ते को भागने पर वह भी गिर गए और उनके भी कई जगह पर चोट आई है।
बच्ची की मां ने बताया कि बिटिया बहुत डर गई है। वह किसी के पास तक नहीं जा रही है। सेक्टर में आए दिन आवारा कुत्तों का शिकार बच्चे और बुजुर्ग बन रहे है।आवारा कुत्तों को जब सेक्टर के बाहर छोड़ने के लिए ले जाते है तो कुछ पशु प्रेमी आकर इसका विरोध करने लगते है। कोई अधिकारी भी इस समस्या पर कोई कदम उठाते है तो उनकी शिकायत पशु प्रेमी कर देते है।आवारा कुत्तों के आए दिन काटने से सेक्टर के लोग दहशत में है। लोगों का कहना हैं कि आवारा कुत्ते आक्रामक व्यवहार कर रहे है। बड़ों के साथ अब कुत्ते छोटे बच्चों को भी अपना शिकार बना रहे है। इससे सेक्टर में बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं पार्क में आवाजाही करने से भी डर रहे हैं।
Comments are closed.