इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए गुजरात के सूरत की एक अदालत की ओर से राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद अब उनकी संसदीय सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे। राहुल गांधी की संसद सदस्या खत्म किए जाने संबंधी सूचना लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई है।
सूरत की कोर्ट ने गुरुवार को 2019 के ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में राहुल गांधी को दोषी ठहराया था। साथ ही कोर्ट ने दो साल जेल की सजा सुनाई थी।कोर्ट ने हालांकि साथ ही सजा पर 30 दिन की रोक लगाते हुए जमानत भी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी थी ताकि वे ऊपरी अदालत में फैसले के खिलाफ याचिका दायर कर सकें। कोर्ट के कल के फैसले के बाद से ही राहुल गांधी की संसद सदस्यता पर तलवार लटक रही थी।
Comments are closed.