अंबेडकरनगर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पखवाड़े के भीतर अंबेडकरनगर का दौरा होने वाला है। इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। सात अरब से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास मुख्यमंत्री अपने इस दौरे में करेंगे। यह राशि और भी ज्यादा बढ़ सकती है।अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की तरफ से इसे लेकर रिहर्सल किए जा रऐ हैं। कुछ दिनों के भीतर ही सीएम की तरफ से कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने की उम्मीद है।इसी क्रम में अब पखवाड़े भर के भीतर सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा जिले में होना संभावित है। आधिकारिक तौर पर तो अभी कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही सीएम का दौरा यहां होने वाला है।
सात अरब से अधिक की परियोजनाओं को सूचीबद्ध भी कर लिया गया है। इनमें आधा दर्जन से अधिक विभाग की कुछ परियोजनाओं का लोकार्पण होना है तो कई परियोजनाओं की आधारशिला मुख्यमंत्री अपने इस दौरे में रखेंगे।बीते दिनों अयोध्या आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जिले के एमएलसी हरिओम पांडेय ने मुलाकात कर जनपद आगमन का आग्रह किया था। इसके बाद सीएम कार्यालय के अफसरों की तरफ से सकारात्मक संकेत एमएलसी को दिए गए हैं।इसे देखते हुए ही एमएलसी की तरफ से भी कई प्रमुख परियोजनाओं की सूची तैयार की जा रही है। जबकि जिला प्रशासन भी इस तैयारी में है कि मुख्यमंत्री के हाथों जिले को ज्यादा से ज्यादा सौगात दिलाई जा सके।
Comments are closed.