अलीगढ: कासगंज में तैनात दरोगा एक ऑटो को किराए पर लेकर एटा तक आया। रास्ते में अचेत हो गया।पुलिस लाइन कासगंज में तैनात उप निरीक्षक त्रिवेंद्र सिंह बृहस्पतिवार की दोपहर करीब एक बजे नदरई गेट से ऑटो को किराए पर लेकर एटा के लिए निकले थे। रास्ते में किसी कारण अचेत हो गए। इसके बाद चालक रोडवेज बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी पर लेकर पहुंचा। यहां ऑटो चालक ने दरोगा को बेहोश होने की बात बताई। तब पुलिस के सहयोग से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।ऑटो चालक ने पुलिस कर्मियों को बताया कि इनके पास काफी रुपये भी हैं।
ऐसा न हो कि कोई निकाल ले। तब पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों ने जेब को देखा तो 50 हजार रुपये निकले। चालक ने बताया कि वह 300 रुपये में कासगंज से एटा के लिए तय होकर उन्हें लाया था। पुलिस कर्मियों ने मिली रकम में से ऑटो चालक को 300 रुपये किराया दिया।वहीं, थाना व कस्बा मलावन के पास बाईपास पर एक युवक बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जो काफी घायल था। इसको पुलिस ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे भर्ती कराया। बृहस्पतिवार को होश में आने पर परिजन को बुलाया गया।बेटा अभी पूरी तरह से होश में नहीं है। जहरखुरानों ने लूटकर यह हालत की है।
Comments are closed.