एटा: गांव में खेल रहे बच्चों को कूड़े के ढेर में दवा मिल गई।कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी बबलू का पुत्र विपिन (3) व पुत्री मंजू (5), परिवार के ही लटूरी सिंह का पुत्र नंदकिशोर (4) और पुत्री किरन (6) ने बुधवार की शाम खेलते समय दवा खा ली। बबलू ने बताया कि सभी बच्चे घर से करीब 50 मीटर दूर खेल रहे थे। कूड़े के ढेर पर किसी ने एक्सपायरी दवाएं डाल दीं थीं। उनको बच्चों ने खा लिया। दवा खाने के बाद सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। मेरा बेटा विपिन बेहोश हो गया। चारों बच्चों को शाम करीब सात बजे मेडिकल कॉलेज लेकर गए।
बताया कि बेहोश बेटे की हालत नाजुक देेखते हुए चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया। पहले शहर में ही स्थित डॉ. प्रदीप गुप्ता को दिखाया तो उन्होंने भी हालत गंभीर बताई। इसके बाद आगरा लेकर गए और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया कि बेटे को उपचार के बाद बहुत ज्यादा स्वास्थ्य लाभ नहीं मिला है। चिकित्सकों ने आईसीयू में भर्ती कर लिया है।मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरके दयाल ने बताया कि बच्चों को ड्रग रिएक्शन था। चारों बच्चों को उपचार दिया, लेकिन एक बच्चे की हालत खराब थी, जिसे रेफर कर दिया। परिजन ने बताया था कि बच्चों ने खेलते समय कुछ दवाएं खाई थीं।
Comments are closed.