उरई: मंदिर के पुजारी का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।जालौन कोतवाली क्षेत्र के अमखेड़ा निवासी बाल बिहारी दास (65) अपनी भूमि पर मंदिर बना कर पूजा अर्चना करते थे। शुक्रवार की सुबह उनका शव संदिग्ध हालत में घर में पड़ा मिला। इससे घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही एसपी डॉ. ईरज राजा, कोतवाली पुलिसऔ र फोरेंसिंक टीम मौके पर पहुंची।
यहां हर पहलू की जांच करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बाल बिहारी दास घर में अकेले रहते थे और वह अपनी निजी भूमि पर बने मंदिर के पुजारी थे। उनका शव घर में मिला है।उन्होंने बताया कि जांच करने के बाद शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पारिवारिक विवाद और संपत्ति विवाद इन सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Comments are closed.