नहाय-खाय के साथ (25 मार्च ) से लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत होगी। शनिवार सुबह से ही गंगा घाटों पर व्रती छठ पूजा के शुद्धि संकल्प के लिए स्नान करेगी
इस जानकारी से अवगत करा दिया जाए चैती छठ का आज पहला दिन 25 मार्च को नहाए खाए के साथ चार दिवसीय व्रत प्रारंभ हो गया, कल रविवार 26 मार्च को खरना पर्व मनाया जाएगा तथा महापर्व के तीसरे दिन 27 मार्च सोमवार को संध्या अर्ध्य दिया जाएगा, जिसके लिए 6:36 पर अर्ध्य दिया जाएगा। जबकि महापर्व के चौथे दिन 28 मार्च 2023 को सूर्योदय अर्ध्य 6:16 मिनट पर देने के उपरांत पारण कर महापर्व का समापन होगा।
चैती छठ व्रत रखने से भक्तों को सैकड़ों गुना लोगों का फल प्राप्त होता है लोग केवल संतान ही नहीं बल्कि घर परिवार में सुख समृद्धि और धन प्राप्ति के लिए या व्रत करते हैं।
शुद्धता के प्रतीक महापर्व चैती छठ को लेकर व्रतियों के द्वारा आज नहाए खाए के दिन कद्दू भात खाकर महापर्व का शुभारंभ करेंगे।
Comments are closed.