बिहार: गौरवशाली अतीत को पुनर्स्थापित के उद्देश्य से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव के नेतृत्व में चलाएं जा रहे । (Let’s Inspire Bihar) अर्थात आईए, मिलकर प्रेरित करें बिहार ! मुहिम के द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पटना के ऊर्जा भवन में आयोजित सम्मान समारोह में 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर शिवहर जिले के समाजसेवी,शिक्षक,पत्रकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता को विकास वैभव द्वारा सम्मानित किया गया ।उक्त सेवानिवृत्त शिक्षक भूप नारायण साह एवं सुधीर कुमार गुप्ता को समाजसेवा,मो. हसनैन को डिजिटल पत्रिकारिता,मुकुन्द प्रकाश मिश्र को आरटीआई एवं संजय कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रेरणास्रोत सम्मान से सम्मानित किया गया।
वहीं Let’s Inspire Bihar मुहिम को मज़बूती प्रदान करने के लिए जिला संयोजक दीपक कुमार को भी सम्मानित किया गया सम्मान समारोह के दौरान अपने संबोधन में विकास वैभव ने कहा की बिहार का अतीत गौरवशाली व ऐतिहासिक रहा है । जिसे हम बिहारवासी को प्रेरित कर पुनर्स्थापित कर सकते है । साथ ही उन्होंने कहा की हम संघर्ष नही सहयोग के माध्यम से बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लाकर खड़ा कर सकते है।इस कार्य को सफल बनाने के लिए उन्होनें बिहार के शिक्षाविद्, समाजसेवी, चिकित्सक, वकील एवं अन्य क्षेत्र के लोगों को आईए,मिलकर प्रेरित करें बिहार ! मुहिम से जुड़ने का आह्वान किया ।
Comments are closed.