कानपुर: अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य बहिष्कार के ऐलान के बावजूद लगभग 400 किलोमीटर दूर महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी को 8 घंटे की यात्रा के बाद कानपुर कोर्ट लाया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच सुबह 11:00 इरफान कानपुर कोर्ट पहुंचे। इरफान को फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में आरोप तय करने के लिए एमपीएमएलए लोअर कोर्ट के विशेष न्यायाधीश आलोक यादव की अदालत में ले जाया गया।
इसी अदालत में उसके खिलाफ जाजमऊ थाने में दर्ज रंगदारी मामले में रिमांड तिथि भी बढ़वाई जाएगी। इसके बाद गैंगस्टर मामले में रिमांड के लिए एमपीएमएलए सेशन कोर्ट के विशेष न्यायाधीश सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी की अदालत में भी पेश किया जाएगा। गैंगस्टर एक्ट में आरोपी इरफान के भाई रिजवान, मो शरीफ, शौकत अली व इसराइल आटे वाला को भी कोर्ट में पेश किया गया है।पुलिस वाहन से उतरकर पेशी पर जाते समय इरफान ने सभी को रमजान और नवरात्र की बधाई दी। बोले कि दुआओं में याद रखना।
Comments are closed.